सुबोधकांत सहाय ने केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला : कहा-पिछले 10 सालों में सरकार ऐसा काम की है जो भ्रष्टाचार का इतिहास बना दी

Edited By:  |
Reported By:
subodhkant sahay ne kendra sarkar per jamkar bola hamla subodhkant sahay ne kendra sarkar per jamkar bola hamla

देवघर: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सभी संवैधानिक शक्तियों को शिथिल कर देश को बेच रही है. इसका उदाहरण है पोर्ट,एयरपोर्ट और रेल को अडानी के हाथों में देना. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि रांची मेंHECजहां25हजार मजदूर काम करते हैं उनको ढाई वर्ष से वेतन नहीं दिया जा रहा है औरHECऔद्योगिक परिसर में नया शहर बना दिया गया.

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जिस राज्य की जमीन गयी,विस्थापित हुए उस राज्य को एक रुपये तक नसीब नहीं हुआ है. हद है सरकार की जिन्होंने गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के100प्रतिशत शेयर उसे दे दिया जबकी25प्रतिशत शेयर का हक़ राज्य सरकार को होता है. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि गैर संवैधानिक तौर पर केंद्र सरकार चलकर पिछले10सालों में ऐसा ऐसा काम की है जो भ्रष्टाचार का इतिहास बना दी है.

संविधान की शुरू से रक्षक रही है कांग्रेस,जय बापू,जय भीम,जय संविधान अभियान को भाजपा पचा नहीं रही-सुबोधकांत

26जनवरी संविधान का गौरव के रूप में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. संविधान सभा से लेकर इसे लागू करने और इसकी रक्षा के लिए सदैव कांग्रेस करती है. लेकिन इसे समाप्त करने की कोशिश भाजपा द्वारा किया जा रहा है. इसलिए संविधान में जिनको अधिकार दिया गया है उनके समर्थन से कांग्रेस पार्टी द्वारा जय बापू,जय भीम,जय संविधान अभियान चलाया जा रहा है. देशभर में इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं, जिसे भाजपा पचा नहीं रही है. झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने बीते दिन कहा था कि कांग्रेस संविधान की कॉपी लेकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. इस पर सुबोधकांत ने चुटकी लेते हुए कहा कि बाबूलाल दुर्भाग्य से नया नया प्याज खा रहे हैं. उनकी बातों को कांग्रेस पार्टी तबज्जो नहीं देती.

हेमंत सरकार संताल परगना को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए संकल्पित-सुबोधकांत

झारखंड की सत्ता में लगातार दुबारा काबिज होने वाली हेमंत सरकार का ज्यादा फोकस संताल परगना को विकसित करने पर है. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री इस क्षेत्र से हैं और इस सरकार में 3-3 मंत्री भी हैं. ऐसे में इस क्षेत्र को एक पूर्णतः, एक परिपक्व विकसित क्षेत्र बनने की राह पर संताल परगना बनने जा रहा है.