हथियारबंद बदमाशों ने छात्र को मारी गोली : अस्पताल में भर्ती, जांच जारी

Edited By:  |
Student admitted in hospital, investigation ongoing Student admitted in hospital, investigation ongoing

आरा:-आरा जमीरा मार्ग पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा सीमेंट फैक्ट्री के समीप मंगलवार को देर रात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने छात्र को गोली मार दी। जख्मी छात्र को गोली दाहिने साइड कंधे और दाहिने जांघ पर लगी है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर7निवासी रंजीत राय का19वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार है। वह बीए पार्ट2का छात्र है। जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी छात्र गोली दाहिने साइड कंधे एवं जांघ पर लगी है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है।


मरीज की स्थिति प्रेजेंट स्टेबल है। इधर अविनाश कुमार ने बताया कि वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ धरहरा सीमेंट फैक्ट्री के समीप खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाश आए और ताबड़तोड़ उसे दो गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं दूसरी तरफ जख्मी छात्र अविनाश कुमार ने उक्त लड़कों से अपने किसी भी विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि उक्त बदमाशों ने उसे गोली क्यों मारी।

इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जख्मी युवक के साथ रहे उसके दो दोस्तों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के उपरांत मामला क्लियर हो जाएगा।

आरा से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट