15 लाख के गहने और नकद गायब : बोकारो में ताला तोड़कर हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद

Edited By:  |
Theft by breaking lock in Bokaro, captured in CCTV Theft by breaking lock in Bokaro, captured in CCTV

बोकारो:-बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर थर्ड-सी में बीती रात चोरों का आतंक देखने को मिला। चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। इनमें से एक घर में करीब15लाख रुपये की चोरी हुई है। पहली घटना आवास संख्या3C-172की है जो रीना श्रीवास्तव का घर है। परिवार के सभी सदस्य एक विवाह समारोह में शामिल होने बाहर गए थे।


इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रीना श्रीवास्तव के पुत्र शुभम श्रीवास्तव रात में घर लौटे तो दरवाजा खुला मिला और अलमारियां टूटी हुई मिली। घर का सारा सामान बिखरा था। शुभम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और साक्ष्य जुटाए।


शुभम के अनुसार चोरों ने करीब15लाख रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया है। इसी सेक्टर में दूसरी वारदात का प्रयास आवास संख्या3C-200में हुआ। घर के मालिक रामशरण प्रसाद ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़ा लेकिन इंटरलॉक न टूटने के कारण भीतर प्रवेश नहीं कर सके।


उन्होंने यह भी बताया कि लगभग छह महीने पहले उनके घर से12 लाख की चोरी हो चुकी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध कार और एक मोटरसाइकिल पर युवक नजर आए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।