पोटका में दुकान से ढाई लाख की चोरी : दूसरी बार निशाना बनी रिछपाल की दुकान, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Richpal's shop targeted for the second time, police engaged in investigation Richpal's shop targeted for the second time, police engaged in investigation

जमशेदपुर:-जमशेदपुर पोटका थाना क्षेत्र के कलिकापुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने रिछपाल भगत की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की कुंडी तोड़कर दराज में रखे लगभग ढाई लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार रिछपाल भगत ने फोन के माध्यम से घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जांच शुरू की ।


संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रिछपाल भगत की दुकान में यह दूसरी चोरी की घटना है और इस बार चोरों ने बड़ी नकदी की चोरी को अंजाम दिया हैं।