कल्पना के लिये झोंकी ताकत : गांडेय में ईंडी अलायंस की चुनावी सभा, सीएम चंपाई और कल्पना सोरेन बोलीं- संविधान बचाने का है चुनाव
गिरिडीह के गांडेय में इंडिया अलांयस की ओर से चुनावी सभा किया गया. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिये कल्पना सोरेन इंडिया अलायंस के प्रत्याशी है. उन्हे जीताने के लिये गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद पेसराटांड फुटबॉल मैदान चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा मे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री हजुल अंसारी, मंत्री बन्ना गुप्ता , विधायक अरूप चटर्जी, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, माले नेता राजेश यादव, आम आदमी पार्टी के नेता कृष्ण मुरारी शर्मा, कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ,गांडेय विधानसभा प्रत्यासी कल्पना सोरेन सहित गठबंधन के कई नेता मौजूद थे
चुनावी सभा को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने संबोधित करते हुए कोडरमा लोकसभा के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह और गांडेय विधान सभा उपचुनाव की झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में मतदान की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा ने नारा दिया था कि 65 सीट विधानसभा में जीतेंगे. लेकिन जनता ने 25 पर रोक दिया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश और संविधान बचाने का हैं. हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत जेल भेजा. जिस जमीन की बात करते हैं वह जमीन बिक ही नहीं सकता है. झारखंड में गरीबों को बिजली मुफ्त देने का काम किया है
गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिये JMM प्रत्याशी कल्पा सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव संविधान बचाने का हैं. भाजपा मुद्दों पर बात नहीं करके उलुलजुल्ल बाते कर रही है. हेमंत सरकार ने जितना काम किया उतना भाजपा ने 20 वर्षो में नही किया हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में 11लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया गया. हेमंत ने अबुआ आवास , छात्रवृति देने का काम किया है।हेमंत सरकार गरीबों के लिए काम कर रही थी.