BIG NEWS : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने देवघर बाबा मंदिर में किया पूजा अर्चना, बाबा से मांगा आशीर्वाद
देवघर:झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान शुक्रवार को सपरिवार बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे. बाबा मंदिर में उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान से बाबा बैद्यनाथ का श्रृंगार-पूजन व दर्शन किया. देवभूमि के इस पावन स्थली में मुख्य न्यायाधीश ने शांतिपूर्ण वातावरण में बाबा से आशीर्वाद ग्रहण किया.
बाबा मंदिर में पूजा के दौरान मंदिर परिसर में विशेष श्रद्धा और गरिमा का माहौल नजर आया. जिले के वरीय अधिकारियों ने भी मुख्य न्यायाधीश का साथ दिया. इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा,उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा,पुलिस अधीक्षक सौरभ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी. अधिकारियों ने पूरे विधि-विधान के साथ अतिथियों का स्वागत किया और मंदिर परिसर में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की.
देवघर आगमन पर मुख्य न्यायाधीश के पूजा-अर्चना ने श्रद्धालुओं में भी उत्साह का संचार किया. मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक रौनक बनी रही.
देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--





