बोधगया में 220 बुद्ध मूर्तियों का महादान : अमेरिकी उपासक ने अकेले दिए 100 बुद्ध मूर्तियाँ, खेंत्से फाउंडेशन और थाई उपासकों का भी रहा योगदान
Edited By:
|
Updated :12 Dec, 2025, 07:57 PM(IST)
बोधगया: बिहार केबोधगया के महाबोधि महाविहार में शुक्रवार को अमेरिका से आए एक बौद्ध उपासक ने भारत के विभिन्न विहारों के लिए करीब 100 बुद्ध मूर्तियों का दान किया. उनके साथ खेंत्से फाउंडेशन इंटरनेशनल,थाई उपासक-उपासिकाएँ और अन्य दानदाता भी शामिल हुए. लाइट ऑफ बुद्धधम्म इंटरनेशनल सोसाइटी के माध्यम से कुल 220 मूर्तियाँ देश–विदेश के बौद्ध मठों में स्थापित की जाएँगी.
पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे हुए संक्षिप्त समारोह में भिक्खु संघ ने दान को आशीर्वाद दिया.
20वें त्रिपिटक सूत पाठ के अध्यक्ष भंते ने कहा कि यह दान दुनिया भर में बुद्ध के उपदेशों के प्रसार में महत्वपूर्ण सहयोग देगा.
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट--





