धीरज साहू ने खेल में राजनीति करने वालों को चेताया : कहा-खेल और खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

Edited By:  |
Reported By:
dhiraj sahu ne khel mai rajniti karne walon ko chetaya dhiraj sahu ne khel mai rajniti karne walon ko chetaya

लोहरदगा: जिले के बीएस कॉलेज स्थित क्रिकेट मैदान में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह शुक्रवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए खेल के महत्व पर विस्तृत रूप से बात रखी.

धीरज प्रसाद साहू ने अपने संबोधन में कहा कि लोहरदगा भले ही क्षेत्रफल के लिहाज से छोटा जिला हो,लेकिन यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खेल के क्षेत्र में राजनीति की दखलंदाजी युवा खिलाड़ियों के भविष्य को अंधकारमय कर देती है. कुछ अवसरवादी लोग खेल मंच को राजनीति का अखाड़ा बनाने की प्रवृत्ति रखते हैं,जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि खेल और खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

साहू ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे राजनीति के चक्कर में न पड़ें और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन,समर्पण और संघर्ष की शिक्षा देता है. ऐसे में यदि खेल में राजनीति का दखल होगा,तो युवा अपनी दिशा खो देंगे. उन्होंने जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन को भी खेल सुविधाओं के विस्तार पर जोर देने की सलाह दी,ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अवसर मिल सके.

समापन समारोह में उपायुक्त कुमार ताराचंद,डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत,विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल,अधिवक्ता सचितानंद चौधरी,प्रोफेसर शशि गुप्ता सहित रांची यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी और विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक-प्रशिक्षक उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

अतिथियों ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जिला प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन का समर्थन करने की बात कही. कार्यक्रम के सफल संचालन में कॉलेज के खेल प्रभारी और आयोजक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

समारोह के अंत में खिलाड़ियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि ऐसे आयोजन से उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है. समापन कार्यक्रम उत्साह, तालियों और भविष्य की उम्मीदों के साथ समाप्त हुआ.