इशान किशन के पिता JDU में शामिल : कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दिलायी पार्टी की सदस्यता, प्रणव पाण्डेय ने CM नीतीश की नीतियों में जताया भरोसा
PATNA :जेडीयू प्रदेश दफ्तर में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां स्टार क्रिकेटर इशान किशन के पिता प्रणव पाण्डेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में विश्वास जताते हुए जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया। जेडीयू ऑफिस में आज राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर प्रणव पाण्डेय के साथ सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इशान किशन के पिता JDU में शामिल
जेडीयू में शामिल होने के बाद स्टार क्रिकेटर इशान किशन के पिता प्रणव पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को गति दी है। बिहार के लोगों का विकास हुआ है तो वह नीतीश कुमार की वजह से हुआ है।
संजय झा का बड़ा बयान
वहीं, इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि इशान किशन के पिता शुरुआती दौर से जेडीयू के साथ जुड़े थे लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण कुछ समय के लिए पार्टी से दूर हो गए थे। इशान किशन का परिवार शुरुआती दौर से समता पार्टी का सदस्य था। कल एनडीए की बड़ी मीटिंग होगी, जिससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जेडीयू में ज्वाइनिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है। बिहार में होने वाले उपचुनाव में हम सभी सीट जीत रहे हैं और बड़े अंतर से हम लोग जीत हासिल करेंगे। हम विकास पर वोट मांग रहे हैं और जनता को काम दिख रहा है।