टीम इंडिया को बड़ा झटका : हार्दिक पांड्या हो सकते हैं वर्ल्ड कप से Out, हुए चोटिल
Edited By:
|
Updated :19 Oct, 2023, 06:12 PM(IST)


DESK : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है खेल जगत से जहां वर्ल्ड कप के दौरान ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। हरफन मौला हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच खेलते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। वहीं अपने पसंदीदा खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सुनते ही क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गई है।
दरअसल नौवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। उनकी चोटी कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास द्वारा खेले गए स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के प्रयास में उन्होंने दायां टांग अड़ाने की कोशिश की। ऐसे में उनकी बाएं पैर की मांसपेशियां खिंच गईं और वे मैदान में ही गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भेजना पड़ा।
अपडेट जारी