बिहार में स्पोर्ट्स कल्चर होगा विकसित : इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अधिसूचना जारी

Edited By:  |
 Sports culture will develop in Bihar  Sports culture will develop in Bihar

PATNA : बिहार में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार ने कमर कस ली है लिहाजा सोमवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में खेल विभाग के गठन को तुरंत मंजूरी दे दी गयी। अब इस संबंध में मंगलवार को बिहार कार्यपालिका नियमावली, 1979 की प्रथम अनुसूची के क्रमांक-44 के बाद 45 में खेल विभाग को जोड़ा जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।


बिहार में स्पोर्ट्स कल्चर होगा विकसित

नीतीश सरकार द्वारा अब खेल विभाग के गठन के बाद बिहार में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए कई काम किए जाएंगे। साथ ही खिलाड़ियों के कल्याण से संबंधित कार्य भी होंगे। बिहार में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके।


इसके साथ ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से संबंधित कार्य भी किए जा सकेंगे। साथ ही खेल से संबंधित संस्थाओं का भी गठन किया जा सकेगा।