BIG BREAKING : समस्तीपुर में बेलगाम रफ्तार का क़हर, तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूल जा रही 6 छात्राओं को रौंदा, दो की मौत, मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Reported By:
Speeding pickup crushes 5 students going to school in Samastipur Speeding pickup crushes 5 students going to school in Samastipur

SAMASTIPUR :समस्तीपुर में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है, जहां प्राथमिक विद्यालय के 6 छात्राओं को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने रौंद दिया है। इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गयी है।

समस्तीपुर में बेलगाम रफ्तार का क़हर

ये भीषण हादसा समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सब्जीमंडी से आगे फतेहपुर NH-28 की है, जहां प्राथमिक स्कूल के 6 छात्राओं को पिकअप वैन ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवका टोल स्कूल में पढ़ने जा रही 6 बच्चियों को एक मिनी ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें दो बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। हादसे में एक बच्ची सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में कूद गई और उसने अपनी जान बचाई। उसकी बहादुरी की चहुंओर चर्चा हो रही है।

मृत बच्चियों में फतेहपुर के वार्ड 8 निवासी राजेश कुमार की 10 वर्षीय बेटी कृतिका मौसम और ब्रह्मदेव सिंह की 10 वर्षीय पुत्री स्वाति प्रिया शामिल है। दोनों वर्ग चार की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार फतेहपुर गांव की आधा दर्जन बच्चियां शनिवार सुबह एक साथ स्कूल जा रही थी। उसी दौरान मुसरीघरारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा मिनी ट्रक अचानक असंतुलित हो बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटनास्थल पर ही बच्चियों ने तोड़ा दम

इससे दो बच्चियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। गाड़ी का ड्राइवर भागने की फिराक में था लेकिन मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे पकड़ लिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर आनन-फानन में बच्चियों के परिजन भी पहुंचे और सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

इधर, हादसे के बाद एनएच 28 पर जाम लग गया, जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया। बताया जाता है कि हादसे के पास पहुंचे लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ बंधक बना रखा है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हों पायी है। घटनास्थल पर हालात को देखते हुए मुसरीघरारी के अलावा ताजपुर और बंगरा थाने की पुलिस पहुंच गई।

सदर एसडीओ घायलों से मिलने पहुंचीं अस्पताल

घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। भाकपा-माले द्वारा घायल बच्चियों के बेहतर इलाज और मृत बच्चियों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है।