SPECIAL TRAIN : कटिहार वालों के लिए खुशखबरी, 14 जुलाई से चलेगी चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, दिल्ली जाना हुआ आसान
PATNA- बिहार में एक और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार 14 जुलाई से चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। एक तरह से कहा जाए तो कटिहार वालों के लिए खुशखबरी है। अब उनको दिल्ली जाने में परेशानी नहीं होगी। सप्ताह में दो दिन इस गाड़ी को चलाया जाएगा। इस बाबत रेलवे प्रशासन की ओर से एक लेटर जारी किया गया है।
ट्रेन कटिहार से दिल्ली के बीच नवगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल व अलीगढ़ स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन कटिहार से प्रत्येक गुरुवार व सोमवार और दिल्ली से हर शुक्रवार व मंगलवार को खुलेगी। इस ट्रेन को कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था।
जानिए क्या है ट्रेन का टाइम टेबल
इसमें कहा गया है कि गाड़ी संख्या 15705 चंपारण हमसफर ट्रेन 14 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को कटिहार से सुबह 7:50 बजे प्रस्थान कर मोतिहारी दोपहर बाद 2:01 बजे तथा बेतिया 2:37 बजे और नरकटियागंज 3:32 बजे पहुंचेगी। जबकि इसी तरह अगले दिन दिल्ली 11:45 बजे पहुंचेगी! इसी प्रकार डाउन रूट में 15 जुलाई को वापस होगी। गाड़ी संख्या 55706 बनकर पुरानी दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 4:45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 9:00 बजे नरकटियागंज 9:32 बजे बेतिया एवं 10:05 बजे मोतिहारी रुकते हुए कटिहार शाम 6:35 बजे पहुंचेगी।