स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो पहुंचे बोकारो : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में हुए शामिल
बोकारो : विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा संचालित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के एनुअल फंक्शन में शिरकत करने बोकारो पहुंचे. उन्होंने सेक्टर 5 स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया.
स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह भी मौजूद रही.
वहीं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रवीन्द्रनाथ महतो ने शिक्षा प्रणाली और वर्तमान शिक्षा की स्थिति पर अपने विचार को रखने का काम किया.
मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप ऐसे ही जानते हैं कि हम लोग गरीब प्रदेश के लोग हमारे मिट्टी के नीचे भले ही खान और खनिज से भरा हुआ है लेकिन हम जो इस राज्य के लोग हैं. हमारे पास आर्थिक स्थिति नहीं है और वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा व्यवस्था जिस तरह का एक्सपेंसिव हुआ है,इस एक्सपेंसिव व्यवस्था को बर्दाश्त करने की क्षमता हमारे पास नहीं है. हमारा बेटा-बेटी भी पढ़ना चाहता है. हमारे यहां के लोग भी पढ़ना चाहते हैं. इसलिए हमलोग चाहते हैं कि हमारे इकोनॉमी के मुताबिक हमारे पॉकेट के मुताबिक हमारे इनकम के मुताबिक हमें संस्था मिले ताकि हमारे बच्चे भी यहां पढ़ सकें. इसीलिए हम लोग पिछले दिनों इस फीस को थोड़ा रियायती दर करने का प्रयास कर रहे हैं. जो आप लोगों ने सुना है.