ASI समेत चार जवान गिरफ्तार : ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे पुलिसवाले..तभी सारण SP ने करवा दिया रेड..
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :07 Aug, 2023, 02:48 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                     
                                             
                                            
                                            CHAPRA:-बड़ी खबर सारण जिले से हैं जहां एक ASI समेत चार पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.एसपी गौरव मंगला के निर्देश पर ट्रकों से वसूली कर रहे इन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सारण के मुफस्सिल थाना में तैनात एक एएसआई, दो कांस्टेबल और पुलिस गस्ती गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस उपाधीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चारो पुलिसकर्मियों का ट्रकों से वसूली करने की सूचना पुलिस कप्तान को मिली जिसके बाद उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया ,जिसके बाद चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से जिले की पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
 
                                




