एसपी और डीएसपी आपस में भिड़े : घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, मामला CCTV में कैद

Edited By:  |
sp aur dsp aapas me bheede sp aur dsp aapas me bheede

गुमला : खबर है गुमला से जहां झारखण्ड के दो वरीय पुलिस पदाधिकारी आपस में ही उलझ पड़े। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच बात हाथापाई तक आ पहुंची। दरअसल एसपी ऐहतेशाम वकारीव ने डीएसपी मुख्यालय प्राण रंजन को शहर क्षेत्र से बाहर ड्यूटी करने का निर्देश दिया था जिसपर डीएसपी ने आदेश लिखित में देने को कहा बस फिर क्या....

शहर के बाहर ड्यूटी करने का निर्देश मिलते ही डीएसपी साहेब सीधा एसपी आवास पहुंच गये, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। उसके बाद एसपी आवास से वे कपड़े खोलकर सिर्फ तौलिया लपेटकर जशपुर रोड पहुंच गये और सड़क किनारे जा बैठे। मौके पर उन्हें मनाने कई पुलिस पदाधिकारी भी पहुंच गये। इस दौरान जशपुर रोड सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। उसके बाद सड़क पर तौलिया पहनकर निकले डीएसपी प्राण रंजन सदर अस्पताल पहुंच गया। जहां उन्होंने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। यह बात जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीँ पुलिस कप्तान ऐहतेशाम वकारीव ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। वहीं डीएसपी प्राण रंजन ने कहा कि वे रात को सिलप होकर गिर गये थे। जिसका इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे।

एसोसिएशन के पदाधिकारी के द्वारा जिले के पत्रकारों को मोबाईल पर फोन कर घटना की बात बतायी गयी है। डीएसपी एसोसिएशन के व्हाटसप ग्रुप में मामले को लेकर खलबली मची हुई है। डीएसपी के द्वारा एसोसिएशन के व्हाटसप ग्रुप में दुर्व्यवहार का मामला डाला गया।

किशोर कुमार जायसवाल की रिपोर्ट