3 करोड़ का सोना का बिस्किट बरामद : DRI और कस्टम विभाग की टीम ने बिस्किट के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
SONE KE VISHKIT KE SAATH TASKAR GIRAFTAR SONE KE VISHKIT KE SAATH TASKAR GIRAFTAR

PATNA: बिहार के मुजफ्फरपुर में DRI और कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है और प्रेस लिखी हुई कार से करीब 3 करोड़ रुपए के सोना का बिस्किट बरामद की है।इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्कर में से दो यूपी और और एक दिल्ली का रहने वाला है। टीम ने सोने के बिस्किट के साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है।

DRI की मानें तो ये सोना म्यांमार से लाया गया था और तस्कर सोने की बिस्किट लेकर गुवहाटी से लेकर यूपी के लिए चला था और कार के इंजन में विशेष बॉक्स बनवाकर छुपाया हुआ था। गुप्त सूचना मिलने पर मुजफ्फरपुर के गायघाट टोल प्लाजा के समीप जांच पड़ताल शुरू हुई जिसके बाद सोना का बिस्किट ले जा रही कार सवार को पकड़ने में सफलता मिली।पुलिस और अन्य एजेंसी को से बचने के लिए कार पर प्रेस, लिखवाया गया था।

करीब 3 करोड़ के सोने के बिस्किट ले जा रहे तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पुछताछ में जांच जेंसी को कई अहम जानकारी मिली है।इस जानकारी के आधार पर पुलिस तसक्रक गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश मे जुट गयी है।


Copy