सोन नदी का जलस्तर बढ़ने से 20 लोग टीले पर फंसे : प्रशासन ने सफल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी ओपी क्षेत्र के देवरी कला गांव के पास स्थित सोन नदी में जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण गांव के करीब 20 लोग टीले पर फंस गए. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने टीले पर फंसे हुए लोगों को सफल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है.
बताया जा रहा है कि जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव के समीप सोन नदी में अचानक बाढ़ का पानी काफी बढ़ जाने की वजह से गांव के लगभग 20 लोग टीले पर फंस गए हैं. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. लगातार हो रही बारिश और आंधी-तूफान ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. फंसे हुए लोगों में एक महिला पूनम देवी ने मोबाइल से जानकारी दी कि वे लोग अपनी खेती की निगरानी के लिए टीले पर गए थे.लेकिन अचानक बढ़े जलस्तर और मौसम की खराबी के चलते वापस गांव नहीं लौट सके.
महिला पूनम देवी के अनुसार वर्तमान में टीले पर 20 लोग हैं. इनमें से 8 लोग एक टीले पर फंसे हुए हैं, जबकि बाकी लोग दूसरे टीले पर हैं. विनोद चौधरी, जो एक अन्य टीले पर फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मौसम की खराबी के कारण नाव भी नहीं आ पा रही है, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने में दिक्कत हो रही है. पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है और कोई राहत नहीं दिख रही है, जिससे गांव लौटने की संभावना कम हो गई है. सोन नदी में मिट्टी के जमाव के कारण कई टीले बन गए हैं, जिन पर लोग अस्थायी रूप से अपनी झोपड़ियों में रहते हैं और खेती-बारी एवं पशुधन का पालन करते हैं. फिलहाल, फंसे हुए लोगों के पास भोजन और पेयजल की भारी कमी हो गई है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है. लोगों के फंसे होने की सूचना पर प्रशासन द्वारा सभी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. हुसैनाबाद अंचल अधिकारी व देवरी ओपी थाना प्रभारी बबलू कुमार के निर्देशानुसार ओपी के एएसआई अखिलेश यादव एवं अन्य पुलिस के जवानों की टीम ने डीजल मशीन से चलने वाली नाव से रेस्क्यू कर सभी को टीले से बाहर निकाल लिया है. फंसे हुए लोगों को नाव में रेस्क्यू कर लाया गया.
पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट--