Bihar : लव मैरिज के तीन साल बाद दामाद ने की दहेज की डिमांड, पूरा ना होने पर जमीन पर किया कब्जा

Edited By:  |
Reported By:
 Son in law demands dowry after three years of love marriage  Son in law demands dowry after three years of love marriage

MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर जिले में एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है, जहां लव मैरिज के तीन साल बाद दामाद ने सास से दहेज की डिमांड की है। डिमांड पूरी ना करने पर सास की निजी जमीन कब्जा कर भवन निर्माण करवा रहे है।

वहीं, विरोध करने पर मारपीट भी की गई है। सास अजमेरी खातून को मारकर अधमरा कर दिया है, जिसकी स्थिति नाजुक है। वहीं, इस मामले को लेकर पीड़िता के बहू ने पुलिस से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की गई है।

दरअसल, पूरा मामला जिले के जजुआर थाना क्षेत्र नगवारा गांव की है। वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीते तीन साल पूर्व साहिन का अपने पड़ोसी जावेद से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बीच परिजनों को इस बात की भनक लगी, जिसके बाद वह अपने प्रेमी संग फरार हो गई और शादी रचा लिया।

इस घटना से गांव और रिश्तेदारों के बीच बड़ी बदनामी हुई, जिससे आहत होकर अजमेरी खातुन ने बेटी से रिश्ता-नाता सब तोड़ दिया। यहां तक परिवार के लोग बातचीत भी करना बंद कर दिए। वहीं, तीन साल बाद जब वह घर लौटी तो पति के साथ दहेज की डिमांड की। नहीं देने पर उसके एवज में जमीन पर कब्जा कर लिया।

वहीं, इस मामले को लेकर पीड़िता अजमेरी खातुन ने बताया कि हमारी लड़की सारे रिश्ते-नाते तोड़कर लव मैरिज कर ली थी। गांव के एक लड़के से शादी रचा लिया, जिसके बाद से वह तीन साल से गायब थी। गांव पहुंची है। दहेज की डिमांड कर रही है। नहीं मिलने पर बेटी के पति ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। मना करने पर मारा पीटा गया है।

इस मामले को लेकर जजुआर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया जा रहा है।