सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 10 डकैत गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे सभी
सीतामढ़ी : ज़िले के विभिन्न थानों में लगातार हो रही डकैतियों की घटनाओं में शामिल लगभग 10 डकैतों को सीतामढी पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। ज़िले में लगभग बीते दो महीने में आधे दर्जन घरों में इन डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
जिले में डकैती की लगातार बढ़ रही वारदातों से पुलिस भी हैरान-परेशान थी, जिसके बाद एक टीम का गठन किया। इस टीम में सदर एसडीपीओ राम कृष्ण, सदर -2 एसडीपीओ आशीष आनंद, एसडीपीओ पुपरी अतनु दत्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया था।
इस मामले में एसपी सीतामढी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवाडा बांध के पास एक बगीचे में कुछ अपराधी मौजूद हैं, जो कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद एक एसआइटी गठित की गई और छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में इन सभी डकैतों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार डकैतों में मो निजाम, रवि शंकर राउत, ज्ञानेंद्र कुमार, अमित कुमार, शंभू शाह, जय किशोर राम, शिव प्रकाश, शमशुद्दीन नदाफ, विवेक शाह, दीपू कुमार यादव शमिल हैं।