क्राइम कंट्रोल : देवघर में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार,किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे

Edited By:  |
crmie control crmie control

देवघर: जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सभा चौक के पास कुछ संदिग्ध लोग अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए विशेष टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और दो आरोपियों को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने मौके से एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचानअंकित जोशी औरअमन दास के रूप में हुई है.पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अन्य संलिप्त लोगों की भी तलाश जारी है.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट