सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : चरस की बड़ी खेप के साथ कई अपराधी अरेस्ट, जानिए पूरा मामला


सीतामढ़ी : खबर आ रही है सीतामढ़ी से जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डकैती के दौरान लुटे गए सोने व चाँदी के ज़ेवरात के साथ ही भारी मात्रा में चरस बरामद ।
जानकारी मिल रही है कि एसपी हर किशोर रॉय ने गुप्त सूचना के आधार पर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा -धनकौल रोड में आम के बगीचा से 3 अपराधियों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया । गहन पूछताछ के दौरान 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार लोगों के पास से डकैती की घटना में लुटे गए सोने व चाँदी के ज़ेवरात भी बरामद हुए है।साथ ही भारी मात्रा में चरस भी बरामद हुए हैं।इस छापेमारी की टीम में पुपरी ,बाजपट्टी थाना के थानाध्यक्ष के साथ साथ ज़िले के पुलिस पदाधिकारियों को भी लगाया गया था।
पकड़े गए अपराधियों ने बीते दिनों बाजपट्टी,नानपुर एवँ सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता क़बूल की है।