थाना के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत : सीतामढी के मेहसौल ओपी के पास अपराधियों ने रंगदारी को लेकर की फायरिंग
Edited By:
|
Updated :18 Nov, 2021, 07:24 AM(IST)
Reported By:


SITAMADHI:- बड़ी खबर सीतामढी से है जहां अपराधियों ने यहां की पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है।यहां के मेहसौल ओपी थाना के महीज 300 मीटर की दूरी पर अवस्थित कृष्णा स्वीट्स की दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कीहै,जिसमे दुकानदारों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई है।यह फायरिंग रंगदारी के लिए की गई है।
थाना से महीज कुछ दूरी पर हुई इस गोलीबारी से सनसनी फैल गई ।भीड़-भाड़ वाला इलाका होने की वजह से अफरा-तफरी मच गई।आस-पास के लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे पर तबतक अपराधी भागने में सफल रहा।
इस घटना की सूचना मिलते मेहसौल ओपी थाना के साथ सदर डी एस पी अपने दल वल के घटना स्थल पहुंचे जांच और पड़ताल शुरू की ।मौके से पुलिस ने एक जिंदा गोली और दो खोखे बरामद किए हैा।सदर डीएसपी रमाकंत ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है और जल्दी ही उसे गिरफ्त में लिया जाएगा।