बिहार भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को कांस्य पदक : नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप शॉटगन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन


PATNA- बिहार की बेटी और भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने एक बार फिर से बिहार का नाम रोशन किया है। जमुई की बेटी श्रेयसी सिंह को नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप शॉर्टकन स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।
श्रेयसी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में नई दिल्ली में संपन्न नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप कॉम्पिटीशन के शॉटगन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। जीत की खुशी से भी बढ़कर है अपने राज्य और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना। कड़ी मेहनत के बाद पदक जीतना मेरे लिए संतोषजनक है और भविष्य में प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर बल रहेगा। स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर साथी शूटर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
वहीं जमुई के सांसद चिराग पासवान ने श्रेयसी सिंह को बधाई देते हुए कहा है कि जमुई से विधायक एवं सुप्रसिद्ध निशानेबाज सुश्री श्रेयसी सिंह जी को राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई।
अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK