श्रावणी मेला 2025 : मंत्री सुदिव्य कुमार ने की बैठक, कहा-देवघर में पूरे सावन नो VIP ट्रीटमेंट, रविवार और सोमवार शीघ्र दर्शनम भी नहीं

Edited By:  |
Reported By:
shravni mela 2025 shravni mela 2025

देवघर : बाबानगरी देवघर में आगामी 11 जुलाई से मासव्यापी श्रावणी मेला का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सोमवार को परिसदन में देवघर और दुमका जिला के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बता दें कि देवघर में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ यहाँ स्थापित हैं. इसलिए सावन महीने में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर बाबानगरी देवघर पहुँचते हैं. इन श्रद्धालुओं को कोई समस्या और परेशानी न हो, इसकी समुचित व्यवस्था झारखंड सरकार की प्राथमिकता होती है. बिहार से झारखंड प्रवेश और मंदिर तक सुरक्षित और सुलभ जलापर्ण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा क्या तैयारी की गई है, इसकी समीक्षा करने के लिए झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सोमवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने परिसदन में देवघर और दुमका के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ सभी बिन्दुओं पर बैठक की.

बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. मंत्री ने बताया कि पूरे सावन मास में किसी प्रकार का वीआईपी ट्रीटमेंट किसी को नहीं दी जाएगी. वहीं रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम कूपन की भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं होगी.

मंत्री ने कहा पूरे सावन भर देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. इस बार AI तकनीक के जरिये सफल मेला का संचालन किया जाएगा.