श्रावणी मेला 2025 : बाबा मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ना शुरु, श्रद्धालु कतारबद्ध होकर कर रहे सुलभ जलार्पण

Edited By:  |
Reported By:
shravni mela 2025 shravni mela 2025

देवघर : सावन का पावन मास शुक्रवार यानि 11 जुलाई से शुरू हो गया है. देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ पर कांवरियों द्वारा जल चढ़ाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा का जल लेकर काँवरिया 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. मंदिर प्रांगण से लेकर पूरे रूट लाइन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अहले सुबह से ही मेला की सारी गतिविधियों की मॉनिटरिंग खुद जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग कर रहे हैं. पहले दिन ही बाबा नगरी देवघर भगवा मय हो गया है. बाबा मंदिर में आस्था का जनसैलाब शुक्रवार से उमड़ना शुरू हो गया है. सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सुलभ जलार्पण कर रहे हैं. शुक्रवार से बाबा मंदिर में भक्तों से दूर होकर बाबा बैद्यनाथ अरघा के माध्यम से जल को स्वीकार कर रहे हैं. सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं का श्रद्धालु सराहना कर रहे हैं.