सिदगोड़ा बाजार में भीषण आग : दुकान और गोदाम जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

Edited By:  |
 Shop and warehouse burnt to ashes, loss worth lakhs  Shop and warehouse burnt to ashes, loss worth lakhs

जमशेदपुर:-सिदगोड़ा बाजार में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते आधा दर्जन दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आशंका है कि किसी असामाजिक तत्वों ने दुकानों में आग लगा दी।


रात करीब12बजे दुकान से उठती लपटों को देख लोगों ने तुरंत दुकान के मालिकों को सूचना दी। घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी तुरंत खबर दी गई, लेकिन काफी देर बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। देरी से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश देखा गया। तब तक स्थानीय लोग और दुकानदार खुद ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे। इस आगजनी की घटना में करीब20लाख से ज्यादा का नुकसान संभावना है।

जमशेदपुरसेबिनोद केसरी की रिपोर्ट