एंबुलेंस चालक के घर में चोरी : मरीज को लेकर गया था पटना

Edited By:  |
Had taken the patient to Patna Had taken the patient to Patna

छपरा:- दहियावां वार्ड नंबर19में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार रिंकू खान, जो पेशे से ड्राइवर हैं और एंबुलेंस चलाते हैं, मरीज को लेकर पटना गए हुए थे। बीती रात लगभग12बजे जब वे घर वापस लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। अंदर जाने पर सभी कमरों के ताले और गुंडी टूटी हुई पाई गई, साथ ही गोदरेज अलमारी का लॉक भी टूटा मिला। जांच करने पर पता चला कि घर से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी हो चुके हैं।


स्थानीय लोगों के अनुसार इस मुहल्ले में यह पहली बड़ी चोरी की घटना है। साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शराब, नशीले पदार्थ और लॉटरी बिक्री जैसी अवैध गतिविधियाँ भी होती रही हैं। घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दे दी गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जल्द आरोपी पकड़ने का भरोसा दिलाया है।

छपरासेमुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट