काम कर घर लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत : ग्रामीणों ने किया NH-32 काशीझरिया पर जाम

Edited By:  |
Villagers blocked NH-32 Kashijharia Villagers blocked NH-32 Kashijharia

बोकारो:- पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-32स्थित काशीझरिया मोड़ के पास बुधवार रात हुए एक हादसे में काम से घर लौट रहे26वर्षीय मजदूर राजू अंसारी की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से हो गई। राजू की मोटरसाइकिल वाहन के नीचे फंस गई और चालक से काशी झरिया मोड़ से काफी दूर महाकाल होटल तक घसीटता हुआ ले गया और फिर भाग गया।


मृतक की पहचान के लिए डाबर निवासी जावेद अंसारी के पुत्र राजू अंसारी के रूप में हुई है, जो दीवानगंज स्थित एक कटर मिल में काम करता था। वह अपनी बाइक (JH09BE-1862) से घर लौट रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जाम कर दिया। स्थानीय पुलिस और भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय के पहुंचने पर जाम को हटाया गया। मृतक मजदूर भाजपा जिला अध्यक्ष के गांव का ही रहने वाला था। जयदेव राय ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही गई है।