श्मशान घाट पर शराब की भट्टी : माफियाओं का ऐसा जुगाड़ देख, पुलिस टीम रह गई दंग

Edited By:  |
shmashan ghat par sharab ki bhatti shmashan ghat par sharab ki bhatti

मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इसके बावजूद शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी एंबुलेंस में तो कभी टैंकर से पुलिस लगातार शराब की बड़ी बड़ी खेप भी बरामद की जा रही है। इसके बावजूद आए दिन शराब माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपने रहे हैं। वहीँ एक खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां श्मशान घाट पर शराब की भट्टी देख पुलिस की टीम भी हैरान रह गई।

मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र का बताया जा जहां सुस्ता माधोपुर गांव के पास स्थित श्मशान घाट पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को श्मशान घाट से शराब बनाने का सामान मिला। बताया जा रहा है कि लोगों को शक न हो इसलिए माफिया अर्थी पर ही शराब बनाने के सामान को लेकर श्मशान घाट जाते थे। कुछ दूर जाकर भट्ठी तैयार करके उसमें देसी शराब बनाते थे। लोगों को जब दूर से धुआं दिखता था तो उन्हें यह लगता था कि उनके सामने से जो शव यात्रा गई है उसी को जलाया जा रहा है। आसपास के रहने वाले लोगों को शक गहराया तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

वहीँ पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी कि लाश जलाने के बहाने यहां नकली शराब बनाई जाती थी। इसको लेकर यहां छापेमारी की गई है. यहां से शराब बनाने का सामान मिला है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है।