बड़ी ख़बर : शिवानंद तिवारी की बिगड़ी तबीयत, पारस अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
Shivanand Tiwari's health deteriorated, admitted to Paras Hospital Shivanand Tiwari's health deteriorated, admitted to Paras Hospital

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी की तबीयत बिगड़ गयी है। तबीयत ख़राब होने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।


शिवानंद तिवारी की बिगड़ी तबीयत

RJD विधायक और बेटे राहुल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता शिवानंद तिवारी को सीने में इंफेक्शन की शिकायत है, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं शिवानंद तिवारी

आपको बता दें कि पूर्व राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी आरजेडी के बड़े नेताओं में से एक हैं। राष्ट्रीय जनता दल की सरकार में शिवानंद तिवारी मंत्री भी रहे। साल 1996 में वे सबसे पहले जनता दल से शाहपुर विधानसभा के विधायक चुने गए लेकिन साल 2000 तक आरजेडी में आ गए।


2000 का विधानसभा चुनाव उन्होंने राजद से लड़ा और शाहपुर सीट पर दूसरी बार जीत दर्ज की। इसी कार्यकाल में उन्हें बिहार सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग का मंत्री बनाया गया। अक्टूबर 2005 के विधानसभा मध्यावधि चुनाव में हार के बाद में फिर जेडीयू में शामिल हो गए। जदयू ने 2008 में उन्हें राज्यसभा भेजा। अप्रैल 2014 तक शिवानंद तिवारी राज्यसभा के सदस्य रहे। 2014 के राज्यसभा चुनाव में उन्हें जदयू ने मौका नहीं दिया। कुछ दिनों बाद फिर से आरजेडी में शामिल हो गए। शिवानंद तिवारी को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का करीबी बताया जाता है।