शव मिलने से सनसनी : जमशेदपुर में सरकारी स्कूल में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
shav milne se sansani shav milne se sansani

जमशेदपुर: बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में खून से लथपथ युवक का शव मिला है.घटना सेक्षेत्र में सनसनी है. घटना की सूचना मिलते हीपुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि उलीडीह ओपी अंतर्गत रा. मध्य विद्यालय कुंवर सिंह में पुलिस ने24वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव मिलने से इलाते में सनसनी फैल गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल चार दिनों से बंद था. स्कूल ज़ब खोला गया तो वहीं स्कूल के दूसरे तल्ले के क्लास रूम में खून से लथपथ शव देखा गया,जिसके बाद इसकी सूचना उलीडीह पुलिस को दी गयी. युवक के गले को धारदार हथियार से रेता गया है. मृतक की पहचान सौरव शर्मा उर्फ़ पवन के रूप में हुई है. फिलहाल युवक की मौत कैसे हुई, इसको लेकर पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

वहीं स्थानीय व्यक्ति विजय शोय ने कहा कि जो भी दोषी है पुलिस उसे जल्द पकड़े और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट—