शव मिलने से सनसनी : पेड़ से लटका एक शख्स का शव बरामद, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
कोडरमा: खबर है कोडरमा की जहां छतरबर स्थित चिल्लीटांड़ भोचाईया जंगल से एक युवक का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. शव की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए हजारीबाग से डॉग स्कायड की टीम को भी बुलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि छतरबर स्थित चिल्लीटांड़ भोचाईया जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है,लेकिन जिस जंगल से यह शव पेड़ में लटका हुआ मिला है,वो काफी सुनसान इलाका है और यहां पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम है. पेड़ से लटके हुए शव पर चोट के काफी निशान भी मिले हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मारपीट करने के बाद युवक की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया गया है. हालांकि शव मिलने की सूचना पर एएसपी प्रवीण पुष्कर की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. शव की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिए हजारीबाग से डॉग स्कॉयड की टीम को भी बुलाया जा रहा है.
छतरबर गांव से सटे जंगल में शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शव देखने के लिए इकट्ठा हो गये. फिलहाल पुलिस शव की तस्वीर आस-पास के थानों को भेज कर गुमशुदा लोगों में से शव की शिनाख्त करने के प्रयास में लगी है.
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और विभिन्न थाना क्षेत्रों से लापता हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. एएसपी ने बताया कि शव पर चोट के भी निशान मिले हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.