शव मिलने से सनसनी : धनबाद में बुजुर्ग का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद:गोविंदपुर थाना इलाके के खुदिया नदी के गांधी मेला शमशान घाट के तट पर पानी में तैरता एक वृद्ध का शव मिला है. शव देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएSNMMCH भेजा.
बताया जा रहा है कि धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में खुदिया नदी के गांधी मेला शमशान घाट के पास पानी में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिएSNMMCH भेज दिया है. शव पानी में रहने के कारण काफी फुल चुका है. घटना से इलाके में चर्चा है कि नदी में पानी का बहाव अधिक है. किसी दूसरी जगह से शव बहता हुआयहां तक आ पहुंचा है. वहीं दूसरी ओर मारकर नदी में फेकने की चर्चा हो रही है. लेकिन इतना माना जा रहा है कि शव किसी स्थानीय की नहीं है. अगर स्थानीय की रहती तो अब तक उसके परिजन मौके पर पहुंच गए होते. मृतक की शिनाख्त और परिजन के बयान सामने आने के बाद ही कुछ सही कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकेगी.
वहीं गोविंदपुर थाना के एएसआई मनोज कुमार पासवान ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा खुदिया नदी में शव पाये जाने की सूचना दी गई थी. शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को जानकारी दे दी गई है. विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पहचान के लिए सूचनाएं संप्रेषित की जा रही है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---