'राहुल गांधी पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा हो दर्ज' : बिहार बीजेपी अध्यक्ष का तीखा प्रहार, कहा : कांग्रेस नेता को देश की जनता नहीं करेगी माफ
KISHANGANJ :कांग्रेस सांसद सह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिख समाज और आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर देश की राजनीति गरम हो चुकी है। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी पर भड़के डॉ. दिलीप जायसवाल
उन्होंने कहा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह का बयान दिया है, वो उनके भारत विरोधी चेहरा को उजागर करता है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी का चरित्र और मानसिकता क्या है, इससे पता चलता है।
'राहुल गांधी पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा हो दर्ज'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जिस तरह का बयान दिया है, उससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। डॉ. जायसवाल ने आगे कहा कि विदेशी धरती पर देश विरोधी बात करना इससे बड़ा देशद्रोह और क्या हो सकता है। डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नाम आगे ले जा रहे है लेकिन राहुल गांधी भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश में जुटे रहते हैं। ऐसे नेता को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा कि इनके दादा, परदादा सभी आरक्षण विरोधी हैं लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है, आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि देशविरोधी बात करने वाले राहुल गांधी को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।