शारदीय नवरात्र को लेकर लोहरदगा में डांडिया की धूम : महिलाओं ने गुजराती और पंजाबी भक्ति गीतों के धुन पर जमकर किया डांस
लोहरदगा : मां दुर्गा की पूजा हो और डांडिया न हो तो कुछ अधूरा सा लगता है. इसी को लेकर शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर अग्रसेन भवन में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. डांडिया नाइट में एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मी गाने, गुजराती और पंजाबी भक्ति गीतों के धुन पर महिलाएं खूब झूमती नजर आई. इससे पूर्व लोहरदगा महिला थाना प्रभारी किरण पंडित समेत अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
महिलाओं के द्वारा अतिथियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं डांडिया नाइट कार्यक्रम में छोटी बच्चियों से लेकर महिलाओं ने जमकर डांडिया नृत्य किया. हिन्दी फिल्मी गानों और भक्ति गीतों के धुन पर सभी ने डांस किया. शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है. जिले में जगह जगह पर डांडिया नाइट और भक्ति जागरण का आयोजन कर लोगों में भक्तिमय माहौल हो गया है. पूरा शहर मां दुर्गा के भक्तिमय माहौल में ढलने लगी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला थाना क़ी पुलिस तैनात थी.