जहरीली शराब मामले में एक्शन : सारण एसपी ने मकेर थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर,चौकीदार गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
SHARAB MAMLE ME THANEDAR LINE HAZIR,CHOUKIDAR ARREST SHARAB MAMLE ME THANEDAR LINE HAZIR,CHOUKIDAR ARREST

Chapra--सारण में जहरीली शराब से हुई संदिग्ध मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है.मकेर के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है और चौकीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब से मौत मामले में एसपी संतोष कुमार ने मकेर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद और जगदीशपुर जनता बाजार के चौकीदार गणेश माँझी को निलंबित किया।इतना ही नहीं शराब के धंधेबाज़ों से सांठगांठ रखने के साक्ष्य मिलने पर चौकीदार गणेश माँझी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि सारण के विभिन्न थाना क्षेत्र में तीन तीन में 13 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है।इस मामले के प्रकाश मे आने के बाद पुलिस लगातार छानबीन और छापमारी कर रही है.इस छापमारी में जगदीशपुर में बड़ी मात्रा में शराब बरमाद किया गया है और वहां अवैध शराब निर्माण का भी उद्भेदन हुआ है. छानबीन के दौरान मकेर के थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरो लगा है वहीं चौकीदार गणेश मांझी की शराब कारोबारी से मिलीभगत की पुष्टि हुई है जिसके बाद कार्रवाई की गई है.


Copy