खाश गिफ्ट से BOSS को खुश करने पहुंचे थे कर्मी : साहब ने पुलिस बुलाकर भिजवा दिया जेल

Edited By:  |
Reported By:
SHARAB LEKAR BOSS KO KHUSH KARNE WALA KRAMCHARI PAHUCH GAYA JAIL SHARAB LEKAR BOSS KO KHUSH KARNE WALA KRAMCHARI PAHUCH GAYA JAIL

MADHUBANI:- बिहार के मधुबनी में बॉस को खुश करने के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर कार्यालय के कर्मी को महंगा पड़ा गया।उसके BOSS खुश होने के बजाय नाराज हो गे और POLICE को बुलवाकर उसे जेल भिजवा दिया।दरअसल मामला मधुबनी के मधेपुर अंचल का है,जहां के हल्का कर्मचारी चन्द्रशेखर यादव और कार्यालय सहायक साकेत कुमार अपने एक अन्य सहयोगी ललन मिश्रा के साथ अपने साहब अंचलाधिकारी पंकज कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे और त्योहार के अवसर पर स्पेशल गिफ्ट के रूप में शराब की बोतल पेश की।

शराबबंदी वाले बिहार में अपने सहयोगियों के दारू वाले गिफ्ट पर अंचलाधिकारी आग-बबूला हो गए और तीनों को डांट-फटकार करते हुए तुरंत स्थानीय थआना को सूचना दी और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद हल्का कर्मचारी पंकज यादव भाग कर अपने सरकारी आवास मे छुप गया पर पुलिस ने वहां जाकर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने तीनों का ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट भी कराया जिसमें तीनों के शराब पीने की पुष्टि हो हुई।उसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

अंचलाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू है। ऐसे में शराब का सेवन करना, शराब रखना या उसका कारोबार करना गैर-कानूनी है।उनके दो कर्मचारी अपने तीसरे सहयोगी के साथ उन्हें शराब गिफ्ट करने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।वहीं अंचलाधिकारी के इस कदम की पूरे जिला में चर्चा हो रही है।