एक्शन में समस्तीपुर सांसद : शांभवी चौधरी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, वार्डों में पसरी गंदगी देख भड़कीं, डॉक्टर भी मिले नदारद

Edited By:  |
Reported By:
 Shambhavi Chaudhary did surprise inspection of Sadar Hospital  Shambhavi Chaudhary did surprise inspection of Sadar Hospital

SAMASTIPUR :समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी एक्शन में हैं। जी हां, समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था एवं वार्डों में गंदगी और अस्पताल में जलजमाव देख सांसद भड़क गयीं। वहीं, पूरे अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी एवं पीकू वार्ड में ही डॉक्टर मिले जबकि SNCU में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे।

एक्शन में समस्तीपुर सांसद

निरीक्षण के बाद सांसद शांभवी चौधरी ने मीडिया को बताया कि अस्पताल की स्थिति काफी बदतर हैं। यहां इतनी गंदगी है कि मरीज संक्रमण से बीमार हो जाएगा। अस्पताल परिसर में जलजमाव है। पूरे अस्पताल में मात्र दो डॉक्टर ऑन ड्यूटी मिले। रोस्टर के अनुसार कोई डॉक्टर अपने वार्ड में नहीं मिले। एसएनसीयू में भी डॉक्टर नहीं थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पटना में रहती हूं तो बार-बार केवल सदर अस्पताल की ही शिकायत मिलती है।

अस्पताल की कुव्यवस्था देख भड़कीं सांसद

निरीक्षण में पाया गया कि बेड पर ना तो चादर है और ना ही बेड कवर है। डीएस के बाजार में होने की जानकारी मिली तो सीएस का मोबाइल नॉट रिचेबल है। हालांकि, बाद में डीएस डॉ. गिरीश अस्पताल पहुंचे, जिन्हें पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आदेश दिया गया है।

इस दौरान सांसद ने कहा कि सदर अस्पताल में बेसिक मेंटेनेंस भी नहीं है। सभी से जवाब पूछा जाएगा। साथ ही डीएम के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सांसद ने कई मरीजों से भी बातचीत की। उनकी परेशानी सुनने के बाद डॉक्टर को निर्देश भी दिए।