सिर मुड़ाते ही ओले पड़े : शादी की खबर मिलते ही राखी सांवत और उनके पति रितेशराज के खिलाफ बिहार में मामला हुआ दर्ज
बेतिया-चर्चित टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत ने टीवी सीरियल बिग बॉस में आईआईटीयन रितेशराज को अपने पति के रूप में पेश किया था..इसके बाद रितेशराज की मुश्किलें बढ गई हैं,क्योंकि रितेशराज पहले से शादी शुदा हैं और उनकी पहली पत्नी के भाई ने उनके खिलाफ बेतिया में मामला दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि एक्ट्रेस राखी सावंत न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि देशभर में एक अलग छवि का लिए जानी जाती है।जितना बिंदास उनका पहनावा है उतनी ही उनकी बोली भी है।किसी भी मुद्दे पर वह बेबाक राय रखती है पर जब टीवी सीरियल बिग बॉस में उन्हौने आईआईटीयन रितेशराज को अपने पति के रूप मे पेश किया तो उसका असर बिहार के बेतिया तक देखा गया.रितेशराज की मां भी शायद अपने बेटे के राखी सावंत की शादी से अनभिज्ञ हैं।इसलिए जब उनसे अपनी नई बहू के बारे मे पूछा गया तो तो उन्हौने हंसते हुए कहा कि जब वह नई बहू को देखेगी तभी कुछ बता पाएगी.
वहीं रितेशराज की दूसरी शादी की खबर से उनकी पहली पत्नी स्निग्धा प्रिया के परिवार में भूचाल आ गया है क्योकि रितेशराज से उनके रिश्ते में पहले से ही खराब चल रहे थे और अब अपने पति की दूसरी शादी की खबर से उसका पारिवारिक रिश्ते में मुश्किलें और बढ गई हैं।इसलिए स्निग्धा प्रिया के भाई रविकांत ने रितेशराज के खिलाफ बेतिया के नगर थाना में मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.आवेदन मे रविकांत ने लिखा है कि दस दिन पहले टीवी पर बिग बॉस सीरियल में रितेश राज को राखी सावंत के पति के रूप में देखा जिसके बाद रितेश के घर पर सम्पर्क किए लेकिन रितेश के घरवालो ने धमकी देते हुए बात करने से इन्कार कर दिया.इसलिए दहेज में दिया गया पैसा और आभूषण उसे लौटाने की मांग की है.
आपको बतातें चले कि आईआईटीएन रितेशराज बेतिया शहर के राजगुरु चौक के रहने वाले हैं और हैदराबाद में इंजीनियर के पद पर काम करतें हैं।उनके माता-पिता बेतिया में ही रहतें हैं।रितेश के पिता राजेन्द्र प्रसाद रेलवे के स्टेशन मास्टर के पद से रिटायर हो चुके हैं,रितेश की पहली शादी नवादा जिले की रहने वाली स्निग्धा प्रिया से 2014 में हुए थी।रितेश की दूसरी शादी की खबर के बाद स्निग्धाप्रिया के भाई रविकांत ने नगर थाने में रितेश के खिलाफ शिकायत किया है।
रविकांत की मानें तो शादी के बाद अक्सर रितेश और उसके माता पिता उसकी बहन के साथ मारपीट किया करते थे और चेन्नई में भी जान मारने की कोशिश की थी,जिस मामले में केस भी दर्ज कराया गया था।इस मामले में पटना उच्च न्यायालय ने 6 फरवरी 2019 को आदेश पारित किया था कि दोनो पक्ष मेडियेशन सेंटर में जांच या वन टाईम सेटेलमेंट कर लें,जिसके बाद रितेश के ससुराल वालो ने तय किया था कि बहन को उसके ससुराल बेतिया में हीं रखा जाए लेकिन तब से वह रितेश का इंतजार कर रहीं हैं।
वहीं रविकांत के आरोप पर रितेश के माँ ने कहा कि शादी के बाद से स्निग्धा बेतिया में कभी नहीं रही वो हैदराबाद में रितेश से मारपीट कर वहां से अपने मायके चली गई है।इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं हैं।वहीं रविकांत के आवेदन के बाद जिले के एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी।