कोडरमा में घना कोहरा : राजधानी-दुरंतो समेत कई ट्रेनें हुई घंटों लेट

Edited By:  |
Several trains, including the Rajdhani and Duronto, were delayed by several hours. Several trains, including the Rajdhani and Duronto, were delayed by several hours.

कोडरमा:-कोडरमा समेत पूरे राज्य में घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसका सबसे बुरा असर रेल यातायात पर पड़ा है। धनबाद रेलमंडल से गुजरने वाली राजधानी और दुरंतो जैसी वीवीआईपी ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का बुरा हाल है जहां एक दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से घंटों लेट चल रही हैं और कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।


स्टेशन पर झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा और बिहार के रजौली व नवादा से आने वाले यात्री ठंड में घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। सर्दियों की छुट्टियों में रिश्तेदारों के इंतजार से लेकर जरूरी यात्राओं तक घंटों की देरी ने लोगों का पूरा शेड्यूल बिगाड़ दिया है।

यात्रियों के मुताबिक अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, तेजस राजधानी, दुरंतो, पूर्वा एक्सप्रेस और कालका-हावड़ा मेल जैसी कई ट्रेनें3से9घंटे तक लेट चल रही हैं।


रेलवे के मुताबिक जब तक कोहरे का असर कम नहीं होता ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रह सकती है। आशंका जताई जा रही है कि विलंब का यह समय और बढ़ भी सकता है। ऐसे में यात्रियों के लिए सलाह है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।