फसल नुकसान पर प्रशासन की हुई सख्ती : पंचायतों में शूटर हुए तैनात

Edited By:  |
Shooters have been deployed in the panchayats. Shooters have been deployed in the panchayats.

नवादा:-जिले के विभिन्न पंचायतों से घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के कारण फसलों को हो रहे नुकसान से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश के आदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शूटर को बुलाया गया है।


इस समय महुली पंचायत में घोड़परास नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जहां अब तक26घोड़परास को मार गिराया गया है। वहीं भगवानपुर पंचायत में भी यह कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी जिन पंचायतों से शिकायतें मिलेंगी वहां चरणबद्ध तरीके से शूटर के माध्यम से घोड़परास और जंगली सुअर नियंत्रण की कार्रवाई की जाएगी।


वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गैर-वन क्षेत्र में घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु संबंधित पंचायत के मुखिया को प्राधिकृत किया गया है। किसानों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर संबंधित मुखिया प्राधिकृत से संपर्क स्थापित कर घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु उनकी सेवाएं ले सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हितों की रक्षा हेतु इस संपूर्ण प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा रही है तथा और जरूरत पड़ने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।