BIHAR NEWS : HPV वायरस का टीका लगते ही कई छात्राएं बेहोश, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Several students fainted after receiving the HPV vaccine, causing a stir. Several students fainted after receiving the HPV vaccine, causing a stir.

सहरसा:-सहरसा जिले के आरान गांव स्थित लक्ष्मीपति आनंदी देवी मध्य विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जबHPV वायरस का इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद कई छात्राएं अचानक बेहोश होकर गिरने लगीं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर सहरसा सदर अस्पताल की टीम द्वारा विद्यालय में लगभग 60 से 70 बच्चियों कोHPV वैक्सीन लगाया गया। यह टीका 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों को गर्भाशय से संबंधित गंभीर बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से दिया जाता है।

इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनटों बाद कई बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी प्रभावित छात्राओं को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां जिलाधिकारी दीपेश कुमार की देखरेख में चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक अधिकांश बच्चियों को धीरे-धीरे होश आने लगा था।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। विद्यालय परिसर में हंगामा शुरू हो गया। अनहोनी की आशंका से शिक्षकों ने खुद को विद्यालय भवन के भीतर बंद कर लिया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने बाहर से भी ताला लगा दिया।

सूचना मिलते ही एसडीपीओ आलोक कुमार सुरक्षा बलों के साथ विद्यालय पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया।


सहरसासेशशि मिश्रा की रिपोर्ट