अज्ञात का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी : मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉयड की टीम, प्रेम-प्रसंग में हत्या की जतायी जा रही आशंका
MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर में अज्ञात व्यक्ति की हत्या के बाद शव फेंके जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पहचान को लेकर दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे हैं। घटना औराई थाना क्षेत्र के महेश्वारा रिंग बांध की है।
सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना अध्यक्ष अभिजीत आलेंकर ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डॉग स्क्वॉयड टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही शव की शिनाख्त हो पाई है।
बताया जा रहा है महेश्वारा रिंग बांध सुनसान जगह पड़ता है। रात होते ही लोगों का आवागमन बंद हो जाता है। जिस जगह से शव बरामद हुआ है, उससे चंद कदम दूरी पर कटरा थाना क्षेत्र की शुरुआत हो जाती है। देर रात कुहासे का फायदा उठाकर बांध के किनारे हत्या कर शव को फेंका गया। उसके ही शर्ट से गर्दन दबाया गया है। वह अंदर में काले रंग का टी-शर्ट जींस के काले रंग का बेल्ट पहन रखा है।
उम्र लगभग 25 वर्ष है। दाहिने हाथ पर मां का टैटू भी बनाया गया। अहले सुबह शौच करने गए लोगों को इस पर नजर पर गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि एक अज्ञात युवक की हत्या के बाद शव को रिंग बांध के किनारे फेंक दिया गया है। शव की पहचान करवाई जा रही है। गर्दन पर निशान पाया गया है। जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।