तीन दोस्त की मौत से सनसनी.. : नई स्कार्पियों से दार्जिलिंग घूमने जा रहा था दोस्तों का समूह..तभी ....
Edited By:
|
Updated :12 Feb, 2023, 07:02 PM(IST)
Reported By:
Katihar:-बड़ी खबर कटिहार से है..यहां एक वाहन के टक्कर से नया स्कार्पियों के परखच्चे उड़े गए और इसमें सवार तीन की मौत हो गई है..यह हादसा जिले के कुरसेला थानाक्षेत्र के एनएच 31 कटारिया चौक के समीप की है.सभी मृतक बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं.ये सभी नई स्कार्पियों से बेगूसराय से दार्जिलिंग जा रहे थे.एनएच 31 कटरिया चौक के समीप अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया,जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए तथा स्कार्पियो सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
सूचना के बाद कुर्सेला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को स्कॉर्पियो से बाहर निकालकर थाना लाई और परिजनों को सूचित किया.
मृतक तीनों बेगूसराय के नामचीन परिवार से आतें हैं.यही वजह है किं मौत की सूचना के बाद सोसल मीडिया पर बेगूसराय के लोग लगातार दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दे रहें हैं.