बाढ़ में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी : तीन लोगों की हत्या के बाद मचा कोहराम, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
बाढ़ :बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाढ़ के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के थंबा बाजितपुर में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
बाढ़ में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी
बताया जा रहा है कि तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है और इसे दुर्घटना का रूप दिया गया है। हालांकि, पुलिस अनुसंधान में यह बातें खुलकर सामने आयी है कि तीन लोगों की चाकू मार कर हत्या की गई है।
तीन लोगों की हत्या के बाद मचा कोहराम
पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सुजीत कुमार नामक व्यक्ति को थमवा गांव के नवीन कुमार उनके साथ चार-पांच लोगों द्वारा बुलाकर मारपीट की जा रही थी। मनीष और कंचन देवी, सुजीत कुमार जो फुलेलेपुर गांव के रहने वाले थे, को जानते-पहचानते थे । मनीष कुमार और उसकी पत्नी कंचन देवी अपने ससुराल से वापस आ रहे थे, तभी बीच-बचाव करने गए मनीष कुमार और उनकी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी।
वहीं, सुजीत कुमार की भी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि नवीन कुमार से पूछताछ की गई तो उसका बयान संदिग्ध पाया गया। उसे भी पुलिस हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है क्योंकि उसे भी चाकू लगी है। वहीं, पुलिस ने एक अन्य को भी हिरासत में लिया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।