विधानसभा चुनाव 2025 : सुरक्षा व्यवस्था कड़ी,पुलिस अलर्ट
                                            
                                            
                                            बाढ:-बाढ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारी एवं अर्ध सैनिक बल के प्रभावी उपयोग एवं पुलिस बल की तैनाती के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा प्रेस वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए अवांछित तत्वों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी।

केस वांटेड अभियुक्त एवं फरार अभियुक्त गिरफ्तारी की जाएगी सघन वाहन चेकिंग रेलवे स्टैंड पर चेकिंग बस स्टैंड पर चेकिंग केंद्रीय पुलिस बल की सहायता से की जाएगी ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए।

आमजन निर्भीक होकर मतदान करें उन्हें किसी भी प्रकार की भय भ्रांति से दूर रहे इसी की मदेनजर सवेरा चौक पर केंद्रीय बल की सहायता से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ताकि किसी भी प्रकार का अवैध शस्त्र लेकर लोग कहीं ना जाएं उन पर करी नजर पुलिस की है.।
बाढसे अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
                                




