BIHAR NEWS : चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होते ही जिले में BNS की धारा 163 लागू

Edited By:  |
Section 163 of the BNS was implemented in the district as soon as the notification of the Election Commission was issued. Section 163 of the BNS was implemented in the district as soon as the notification of the Election Commission was issued.

छपरा:-आगामी विधानसभा चुनाव2025के मद्देनज़र जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक सारण कुमार आशीष ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर जिले में चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होते ही जिले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा163लागू कर दी गई है, जिससे जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू हो गई है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में बाधा डालने या कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सारण कुमार आशीष ने जानकारी दी कि अब तक दो आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिन पर कार्रवाई जारी है। इसके अतिरिक्त एक संदिग्ध वाहन को भी जप्त किया गया है। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और सहयोग की अपील की।

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट