JHARKHAND NEWS : बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती की तबीयत बिगड़ी, TMH में भर्ती

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

जमशेदपुर:झारखंड के बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तत्काल जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल (TMH)में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि विधायक समीर कुमार मोहंती को गुरुवार से ही पेट में दर्द की शिकायत थी.लेकिन बीती देर रात यह दर्द अचानक बढ़ गया,जिसके बाद उन्हें शुक्रवार कोTMHलाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने तुरंत उनका उपचार शुरू कर दिया है. फ़िलहाल उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है और दर्द की वजह का पता लगाने के लिए कई आवश्यक जाँचें भी की जाएगी. विधायक मोहंती को डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के विधायक समीर कुमार मोहंती के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों,पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों काTMHपहुँचना शुरू हो गया. हालांकि,अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा और इलाज की जरूरतों को देखते हुए मिलने वालों की संख्या सीमित रखी है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट—