BIHAR NEWS : सांसद पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, बाढ़ पीड़ितों के बीच रुपये बांटने का आरोप

Edited By:  |
bihar news bihar news

हाजीपुर : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज हुआ है. सहदेई प्रखंड के सीओ के आवेदन पर वैशाली जिले के देसरी थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. विधानसभा चुनाव 2025 का यह पहला मुकदमा है.

बताया जा रहा है कि वैशाली में उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच रुपये बांट रहे थे जिसका वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई. वैशाली जिला में आचार संहिता उलंघन का पहला मामला दर्ज हुआ है. सांसद पप्पू यादव गनियारी गाँव में बाढ़ पीड़ितों के बीच रुपये बांट रहे थे. महनार एसडीओ ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोई बख्से नहीं जाएंगे.

हाजीपुर से पंकज चौहान की रिपोर्ट--